एक घर में बेडरूम काफी महत्‍वपूर्ण होता है। लेकिन अगर बेडरूम छोटा हो तो वहां पर फर्नीचर रखने में थोड़ी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ जाता है। बोल्‍डस्‍काई आपके सामने कुछ ऐसे सुझाव प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें छोटे बेडरूम को सजाने के लिये बहुत ही सिंपल टिप्‍स दिये जा रहे हैं। इससे ना केवल आपका साइज में बड़ा दिखाई देगा बल्‍कि आरामदायक भी होगा। आइये जानते हैं क्‍या हैं वे टिप्‍स- सर्दियों में घर के कमरों को सजाएं इन ब्राइट रंगों से 1. वॉल पेंट: दिवारों पर कोई ऐसा पेंट चुनें जो रात को शांति प्रदान करे और दिन में फ्रेशनेस का एहसास दिलाए। छोटे बेडरूमों में सफेद, क्रीम और बिंज पेंट ज्‍यादा खिलते हैं। डार्क रंगों का प्रयोग बिल्‍कुल भी नहीं करना चाहिये।

सर्दियों में घर के कमरों को सजाएं इन ब्राइट रंगों से
 1. वॉल पेंट: दिवारों पर कोई ऐसा पेंट चुनें जो रात को शांति प्रदान करे और दिन में फ्रेशनेस का एहसास दिलाए। छोटे बेडरूमों में सफेद, क्रीम और बिंज पेंट ज्‍यादा खिलते हैं। डार्क रंगों का प्रयोग बिल्‍कुल भी नहीं करना चाहिये।

2. सही लाइटिंग: अपने बेड के पास लाइट फिक्‍स करें। आप जमीन पर लैंप ना रख कर उसे सीलिंग से हैंग कर सकती हैं। इससे आपकी काफी जगह बचेगी।

 3. बेड: बेडरूम के साइज का ख्‍याल रखते हुए बेड का चुनाव करें। ऐसा बेड खरीदें, जिसके अदंर काफी समान आ सके। इसके अलावा आप फोल्‍ड करने वाले बेड का भी चुनाव कर सकती हैं। इससे आपके बेडरूम में काफी जगह बढ जाएगी।


4. कैबिनेट: एक हाई लेवल का कैबिनेट खरीदें, जिसमें काफी सारी जगह उपलब्‍ध हो। कैबिनेट में कपडे़ और अन्‍य वस्‍तुएं रखने के लिये जगह बहुत जरुरी है।

0 comments:

Post a Comment